
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए भिलाई उद्योग चेम्बर के अध्यक्ष श्री जे पी गुप्ता ने बताया कि इस पूरे करोना काल मे हमने देखा कि किस कदर ऑक्सीजन की कमी से मानव जीवन खतरे में रहा।इसी को ध्यान में रखते हुए उद्योग चेम्बर भिलाई द्वारा वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम इंजीनियरिंग पार्क के पास श्रम उद्यान में 5 जून को सुबह 11:00 बजे को किया जएगा।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में डी आई सी से श्री सोमेन इक्का जी, श्रम विभाग के आयुक्त महोदय व पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ भिलाई चेम्बर की टीम पौधारोपण करेंगे।
श्री महेश बंसल जी ने सभी उद्योगपतियों से आह्वान किया कि इस अभियान में शामिल होकर एक एक पौधा लागये।उन्होंने सभी से अपील भी की कि पर्यावरण दिवस पर सभी अपने अपने परिसर में पांच पांच पौधे अवश्य लागये।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना शंकर सचदेव ने दी।
Add Comment