News

विश्व पर्यावरण दिवस एवं मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना पर उद्योग चेम्बर भिलाई द्वारा वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया जा रहा है।

world environment day udyog chamber
world environment day udyog chamber

श्री जे पी गुप्ता -अध्यक्ष उद्योग चेम्बर भिलाई

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए भिलाई उद्योग चेम्बर के अध्यक्ष श्री जे पी गुप्ता ने बताया कि इस पूरे करोना काल मे हमने देखा कि किस कदर ऑक्सीजन की कमी से मानव जीवन खतरे में रहा।इसी को ध्यान में रखते हुए उद्योग चेम्बर भिलाई द्वारा वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम इंजीनियरिंग पार्क के पास श्रम उद्यान में 5 जून को सुबह 11:00 बजे को किया जएगा।


इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में डी आई सी से श्री सोमेन इक्का जी, श्रम विभाग के आयुक्त महोदय व पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ भिलाई चेम्बर की टीम पौधारोपण करेंगे।
श्री महेश बंसल जी ने सभी उद्योगपतियों से आह्वान किया कि इस अभियान में शामिल होकर एक एक पौधा लागये।उन्होंने सभी से अपील भी की कि पर्यावरण दिवस पर सभी अपने अपने परिसर में पांच पांच पौधे अवश्य लागये।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना शंकर सचदेव ने दी।

About the author

BusinessUpdater

An MBA in HR and Marketing from AIMS Institute (Bangalore University), He heads digital business he has a rich experience that he has garnered from his previous organisations Including leading Banks, NBFCs & Genpact India. He is a serial entrepreneur and the founder of Heavy Group of Companies.

Add Comment

Click here to post a comment